सेनिटाईज़र सुरक्षित या असुरक्षित
विश्व में कोरोना वायरस महामारी तेज़ी से फैल रही है। अब तक भारत में कुल केस 8,49,826 तथा 22,684 मृत्यु हो चुकी है।
विश्व में कोविड -19 की घटना के बाद W.H.O द्वारा संक्रमण के खतरे को कम करने तथा उससे बचने के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए गऐ है। जिसमें से एक है ऐल्कोहोल युक्त सेनिटाइज़र का इस्तेमाल कितना सुरक्षित हैं।
CDC (Centre for disease control) के परार्मश के अनुसार 60% एलकोहोल युक्त हैंड सेनिटाइज़र का उपयोग तभी करना चाहिए जब आपके पास साबुन या पानी उपलब्ध न हो। यह सच है कि हैंड सेनिटाइज़र में रोगाणु रोधक गुण पाए जाते हैं। त्वचा विशेषज्ञ हमें यह भी याद दिलाते है कि हैंड सेनिटाइज़र सभी समस्या का समाधान नही है।
आइए जानते है सेनेटाज़र से जुड़े कुछ मिथ्स
1. हैडं सेनिटाइज़र रोगाणु (Germs) को दूर करने का सबसे अच्छा समाधान है?
साबुन और पानी रोगाणु (Germs) को दूर करने का सबसे अच्छा समाधान हैं। यदि आप 20 सेकंड तक हाथो को स्क्रब करें।
एल्कोहोल युक्त सेनिटाइज़र शीघ्रता से किटाणुओ को कम कर सकता है। लेकिन वह सभी प्रकार के किटाणुओ को नही निकालता है।
2. क्या हम हैंड सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करके स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं?
डा० गोगंटी के अनुसार हैडं सेनिटाइज़र को लेकर कुछ लोगो को यह भ्रम है कि यह 100 % सुरक्षित है।
हालांकि इसका उपयोग लाभकारी है। इसे इस्तेमाल करने के बाद भी सार्वजनिक स्थान पर किसी भी वस्तु को बिना ज़रुरत हाथ न लगाए।
आर्दश रुप से सेनिटाइज़र को हाथो पर लगाने के कुछ सेकंड के बाद वह सूख जाता है। यदि ऐसा नही होता है तो इसका अर्थ है कि सेनिटाइज़र में आवश्यक मात्रा में एल्कोहोल नही है। अच्छी गुणवत्ता वाला सेनिटाइज़र कुछ गाढ़ा होता है जो कि हाथो पर समान रुप से फैल जाता है।
3. यदि साबुन उपलब्ध न हो तो क्या हैंड सेनिटाइज़र का उपयोग सुरक्षित है?
साबुन या पानी से धोए बिना गंदे हाथो पर सेनिटाइज़र लगाने से वायरस और रोगाणु (Germs) अधिक मात्रा में आकर्षित होते है।
डा० सतीश के अनुसार गीले हाथो पर सेनिटाइज़र लगाने से इसका प्रभाव बहुत कम हो जाता है। यदि आपके पास साबुन नही है तो सेनिटाइज़र को लगाने के तुरंत बाद खाने की किसी भी वस्तु को हाथ न लगाए अन्यथा इसका हमारे पाचन तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
4. क्या एक बूंद सेनिटाइज़र का इस्तेमाल रोगाणु (Germs) नष्ट करने में सक्षम है?
डा० सतीश के अनुसार एक बूंद सेनिटाइज़र लेना अर्थ हीन है। रोगाणु (Germs) को नष्ट करने लिए आवश्यक है कि अपने हाथो में हथेली भर कर सेनिटाइज़र ले और हाथो पर लगाए जब तक वह पूर्ण रुप से सूख ना जाए।
सावधानी: सेनिटाइज़र ज्वलनशील होते है। आग के पास रखने से यह आग पकड़ सकते है। इन्हे सावधानी पूर्वक ठंडे व सूखे स्थान पर रखें।
स्रोत: द हिन्दु
You have given such usefull knowledge . Brilliant work
जवाब देंहटाएं